पशुआहार निर्माण में अग्रणी कंपनी ज्ञानधारा ने भैस स्पेशल की लॉचिंग कर पशुआहार क्षेत्र में क्रांति ला दी है। भैंस वंशीय पशुपालकों के लिए यह पशुआहार वरदान साबित होने वाला है। कंपनी एमडी ने नए प्रोडक्ट की लॉचिंग करते हुए बताया कंपनी का यह उत्पाद पशुपालकों के लिए लाभकारी साबित होगा।
नई दिल्ली। आज़ादी का अमृत महोत्सव के समारोह के हिस्से के रूप में, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने नई दिल्ली में एक एएचआईडीएफ सम्मेलन का आयोजन किया। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य ज्ञान साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना, एएचआईडीएफ परिचालन दिशानिर्देश 2.0 का शुभारंभ, एएचआईडीएफ ऑनलाइन पोर्टल को नया रूप देना, क्रेडिट गारंटी ऑनलाइन पोर्टल, एएचआईडीएफ योजना के समर्थन से स्थापित पांच प्रमुख संयंत्रों का उद्घाटन और सम्मान करना था।