Press Release

Catch up our latest
News & Media coverage

Product Launch

The launch of a new range of
cattle feed product- Buffalo Special

पशुआहार निर्माण में अग्रणी कंपनी ज्ञानधारा ने भैस स्पेशल की लॉचिंग कर पशुआहार क्षेत्र में क्रांति ला दी है। भैंस वंशीय पशुपालकों के लिए यह पशुआहार वरदान साबित होने वाला है। कंपनी एमडी ने नए प्रोडक्ट की लॉचिंग करते हुए बताया कंपनी का यह उत्पाद पशुपालकों के लिए लाभकारी साबित होगा।


More
जय अग्रवाल (एम. डी.)
पशुआहार निर्माण में अग्रणी कंपनी ज्ञानधारा ने भैस स्पेशल की लॉचिंग कर पशुआहार क्षेत्र में क्रांति ला दी है। भैंस वंशीय पशुपालकों के लिए यह पशुआहार वरदान साबित होने वाला है। कंपनी एमडी ने नए प्रोडक्ट की लॉचिंग करते हुए बताया कंपनी का यह उत्पाद पशुपालकों के लिए लाभकारी साबित होगा। More
ऋतु अग्रवाल (एम. डी.)
जब पशु पालक अपने पशुओं को बेहतर फीड करेंगे तो निश्चित ही दूध की गुणवत्ता और मात्रा बढेगी। ज्ञानदूध के एमडी जय अग्रवाल ने बताया जब पशुओं में दूध बढ़ेगा तो उनके दूध को भी आस-पास के इलाकों से अधिक दूध मिलेगा, जिससे कंपनी का मिल्क कलेक्शन का खर्च कम आएगा और किसानों की बढ़ती आमदनी के साथ कंपनी का भी फायदा होगा। More
डॉ. मनीष पाठक
इस मौके पर उन्होने कंपनी की रिसर्च टीम, कर्मियों, डिस्ट्रीब्यूटर्स व पशुपालकों को बधाई दी। न्यूट्रीशियन डॉ. मनीष पाठक ने बताया गाय व भंस की शारीरिक संरचना और दूध की गुणवत्ता अलग अलग होती है। भैंस के दूध में फेट छह प्रतिशत व उससे भी अधिक होता है। जब कि गाय के दूध में यह तीन से 3.5 फीसदी तक होता है। भैंस के दूध में 110 व गाय के दूध में 60 केलोरी होती है। यही नहीं भैस का रंग काला होने के कारण और पसीने की ग्रंथिया न के बराबर होने के कारण उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम होती है।  More
जेबी सिंह (मार्केटिंग हेड)
इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए ही भैंस स्पेशल पशुआहार बनाया गया है। बताया पशुआहार के प्रयोग से दूध में फेट बढ़ेगा और पशुपालकों के सीधा सीधा प्रति लीटर अधिक फायदा मिलेगा।  More

Awards

Gyandhara Industries awarded with
Most successful entrepreneur award.

नई दिल्ली। आज़ादी का अमृत महोत्सव के समारोह के हिस्से के रूप में, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने नई दिल्ली में एक एएचआईडीएफ सम्मेलन का आयोजन किया। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य ज्ञान साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना, एएचआईडीएफ परिचालन दिशानिर्देश 2.0 का शुभारंभ, एएचआईडीएफ ऑनलाइन पोर्टल को नया रूप देना, क्रेडिट गारंटी ऑनलाइन पोर्टल, एएचआईडीएफ योजना के समर्थन से स्थापित पांच प्रमुख संयंत्रों का उद्घाटन और सम्मान करना था।


More

Awards

Mrs. Ritu Agrwal, MD Gyandhara receiving
"Mahila Udyami Award."

Mrs. Ritu Agrwal, MD Gyandhara Industries Pvt. Ltd. Receiving "Mahila Udyami Awrad from Dy. Chief Minister U.P. Shri Brijesh Pathak in the Presence of Finance Minister, U.P., Shri Suresh Khanna

Mrs. Ritu Agrwal, MD Gyandhara receiving
"ET Inspiring Women Leader Award."

Mrs. Ritu Agarwal receiving "ET Inspiring Women Leader Award" from TIMES GROUP on Sunday 9th April 2023, at Grand Hayatt, Gurgaon.

Awards

Mr. J B Singh, (V.P- GIPL) receiving
"Brand Leadership Award 2023."
on behalf of Gyandhara

Mr J B Singh (V.P- GIPL) receiving Brand Leadership Award 2023 on behalf of Gyandhara Industries Pvt. Ltd. from Shri Mayankeshwar Sharan Singh, State Minister of Parliamentary Affairs, Medical Education, Medical and Health, Family Welfare, Mother and Child Welfare Government of Uttar Pradesh, India at Hotel Taj Mahal, Lucknow

"Brand Leadership Award 2023"

Awards

"Gyandhara Industries", received
"Certificate of Appreciation"

Glimpses of Appreciation for the work done by "Gyandhara Industries", received by Mr JB Singh, VP (Sales & Marketing) Gyandhara from Hon'ble Minister Shri Parshottam Rupala, FAHD in the presence of Smt Alka Upadhyaya, Secretary (AHD) & Dr O P Chaudhary, Joint Secretary (NLM) along with other dignitaries and industry experts.

"Certificate of Appreciation"